बक्सर, जनवरी 20 -- पेज चार की लीड -- पटना का प्लान ---- अभियान शिविरों में सुबह से देर शाम तक मशक्कत, उपलब्ध जमाबंदी में मृतकों और मैगरेट करने वालों लोगों की संख्या है अधिक आधार और जमाबंदी के मैच नहीं करने से सात प्रतिशत लोगों का नहीं बना फार्मर रजिस्ट्री जमीन के रसीद व आधार के सरनेम अलग होने से पांच प्रतिशत लोगों को हो रही परेशानी 49 हजार 95 लोगों का एक बजे तक बना था फार्मर आईडी 07 हजार 9 सौ 03 इटाढ़ी अंचल में अबतक बना है आईडी फोटो संख्या- 13, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव के ई-किसान भवन में किसान रजिस्ट्री करते कर्मचारी। डुमरांव/बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। बकेट लिस्ट में मृतकों की संख्या अधिक और कुछ तकनीकी कारणों से पूरे जिले में फार्मर रजिस्ट्री में उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं मिल रही है। शिविरों में सुबह से देर शाम तक मशक्कत करने के बाद भी फार्मर...