रुद्रपुर, अप्रैल 12 -- रुद्रपुर। गुरुवार सुबह ट्रांजिट कैंप तीनपानी डैम के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक 45 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला था। वहीं इसी दिन शिवनगर एसबीआई वाली गली में एक 50 वर्षीय व्यक्ति मृत मिला था। दो दिन बीत जाने के बाद भी दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में अब पुलिस ने जिले के साथ ही यूपी की पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद पुलिस से संपर्क कर लापता लोगों की जानकारी मांगी है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि दोनों मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...