हापुड़, जून 14 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुई घटना में मृतकों की आत्मा शांति के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में गंगा मंदिर अतरपुरा चौपला में हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। जिला सह संयोजक रितिक त्यागी ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही भयावह हादसे में क्रैश हो गया। इसमें 241 लोगों की मृत्यु हो गई। जिनकी आत्मा की शांति के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा हवन कर शांति पाठ कराया। साथ ही उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की गई। हवन में विकास शर्मा, पंकज प्रजापति, प्रेम प्रकाश, अनमोल पंडित, विकास पाराशर, तरूण गोस्वामी, ध्रुव, सोनू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...