भागलपुर, अगस्त 5 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में पिछले दिनों आरोपी प्रकाश मंडल ने महिला मोनी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि गोपालपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विधान पार्षद रामबली सिंह सोमवार की दोपहर को अपने सहयोगियों के साथ मृतका के घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए कहा कि मृतका के दोनों बच्चों की पढ़ाई और जीवनयापन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपराधियों के खिलाफ खड़े होने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...