हापुड़, जून 23 -- गांव खुडलिया निवासी अमित ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी पत्नी का निधन हो गया था। 20 अप्रैल को मृतका पत्नी के भाई सौरभ निवासी ततारपुर बुलंदशहर ने उसको फोन किया और गाली गलौज की। विरोध करने पर अन्य युवकों के साथ मिलकर फोन पर धमकी दी और गोली मारने की बात कही। पीडि़त ने इस संबंध में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...