महाराजगंज, नवम्बर 22 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली के घनश्याम नगर में 32 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने फिर तूल पकड़ लिया है। मृतका कमला देवी (32) पत्नी रमेश अग्रहरि की मौत के बाद मामला गरमाता जा रहा है। बीते कुछ दिन पहले कमला देवी की अचानक मौत के बाद मायके पक्ष ने पति पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई थी। शनिवार को सोनौली में रैली निकालकर मृतका को न्याय दिलाने की मांग की। घनश्याम नगर निवासी रमेश अग्रहरि (35) ने लगभग 17 वर्ष पहले नेपाल निवासी कमला देवी से लव मैरिज किया था। दंपति के दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 12 और 15 वर्ष बताई जा रही है। मृतका के पति रमेश ने बताया था कि सुबह करीब 9.30 बजे कमला के पेट में तेज दर्द उठा। परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि रास्ते म...