जौनपुर, अक्टूबर 17 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के अपोलो जेएनएम अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की मौत होने के बाद कोतवाली में मृतका के ससुर ने मुकदमा दर्ज कराया है। रात ही में धरने पर बैठे परिजनों की मांग पर प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को सी एच सी में शिफ्ट कर अपोलो अस्पताल को सीज कर दिया है। जमुहर के दहेला गांव निवासी मृत महिला बबीता के ससुर सुरेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अस्पताल संचालक दिनेश पटेल और डॉक्टर पत्नी सरोजा ने उनकी बहू का प्रसव उनकी इच्छा के विरुद्ध आपरेशन से कराया। हालत खराब होने पर दूसरे अस्पताल में जाना चाहा तो डिस्चार्ज नहीं किया। बाद में जब मरीज की मौत हो गई तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव ...