मधेपुरा, जनवरी 10 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। अरार थाना क्षेत्र के सुखासन पंचायत के वार्ड चार बभनगामा गांव में बीते गुरुवार को अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका निभा कुमारी के पिता दूबर यादव के बयान पर उसके पति, सास-ससुर और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मृतका के पिता का कहना है कि उसकी बेटी गांव के ही सनमोल यादव के साथ प्रेम विवाह की थी। शादी के बाद उसने दहेज के तौर पर नगदी और जेवरात भेंट किया। लेकिन बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपए देने की जिद पर अड़े हुए थे। दहेज की मांग को लेकर उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था। आखिरकार उन लोगों ने गले में फंदा लगाकर उसके बेटी को मौत की नींद सुला दी। थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर केस दर्ज कर क...