संतकबीरनगर, मार्च 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मझौवा एकडंगा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस मोबाइल से मौत के कारणों को तलाश रही है। उसकी शनिवार को मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के भाई की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। क्षेत्र के मझौवा एकडंगा निवासी वीरेंद्र चौरसिया की रिश्ते में भतीजी शिल्पा कुछ वर्षों से अपने बेटे राज के साथ रह रही थी। मृतका के भाई पंकज पुत्र राम नयन निवासी औऱही थाना मेंहदावल की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। गांव में हो रही चर्चाओं के अनुसार पुलिस मृतका के मोबाईल फोन से मौत ...