हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जांच में खेल करने के आरोपी एसएसआइ को एसपी ने सीओ की जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप था कि एसएसआइ ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से दो को चार्जशीट में क्लीनचिट दे दी थी। जिन गवाहों के बयान पर यह क्लीनचिट दी गई है, उनमें दुष्कर्म पीड़िता की मां भी शामिल है। जबकि उनकी मौत तीन साल पहले ही हो गई थी। आरोप था कि दरोगा ने मृत महिला के बयानों के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले के आरोपियों को भी बचा दिया। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ जुलाई माह में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसमें गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नाहल निवासी परवेज, जुबेर व रिजवान के खिलाफ महिला के परिजनों ने इसी साल 16 जुलाई को मुकदमा दर...