हापुड़, जून 26 -- पिलखुवा, संवाददाता। प्रेमी के शादी करने से इंकार युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ने कोतवाली में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस में दर्ज एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री एक निजी कंपनी में नोएडा नौकरी करने के लिए जाती थी। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि वहां जिले के एक थाना क्षेत्र का युवक भी नौकरी करता था। जहां दोनों का प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद दोनों शादी करना चाहते थे। जिसने अपने प्रेमी से शादी करने का प्रस्ताव रखा, तो प्रेमी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके चलते मंगलवार की देर रात को पुत्री ने कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा बना लिया और लटक गई। उन्होंने बताया कि पुत्री की चीख का शोर सुनकर मौके पर पहु...