गौरीगंज, मई 14 -- मुसाफिरखाना। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे जालिम मल्लाह मजरे मड़वा में बीते रविवार की शाम आई तेज आंधी में बाग की रखवाली कर रही 52 वर्षीय श्यामा देवी पत्नी हरीराम की आम के पेड़ की डाल गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों को तहसील प्रशासन द्वारा चार लाख की सहायता दी जाएगी। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उसके परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की अहेतुक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह राशि परिजनों को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...