औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के धुंधुआ गांव के समीप सोन नदी में रविवार को दो युवतियों के डूबने से हुई मौत के बाद सोमवार को परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू और नवीनगर सीओ निकहत प्रवीण ने संयुक्त रूप से मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का चेक सौंपा। सीओ ने बताया कि मृतका के पिता बजरंगी चौधरी और वीरेंद्र चौधरी को यह चेक दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राशि आपदा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई है और इसे किसी बिचौलिया को नहीं देना है। अगर कोई बिचौलिया पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना देने पर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, जिला परिषद सदस्य दूधेश्वर पासवान, धनंजय कुमार सिंह, सुरेंद्र पाल, दीपक यादव, पिंटू सिंह परमा...