चतरा, नवम्बर 25 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। हाइवा के चपेट में आने से आंगनबाड़ी सेविका चंचला देवी के मौत के बाद आश्रितों को नौ लाख का मुआवजा राशि दिया गया। यह राशि कोल ट्रांसपोर्टरों ने दिया है। 24 घंटे बाद मुआवजा राशि मिलते ही टंडवा सिमरिया पिपरवार रोड से जाम हटा लिया गया। सांसद कालीचरण सिंह और विधायक उज्जवल दास द्वारा पहल के बाद ट्रांसपोर्टरों ने यह राशि दी। सांसद प्रतिनिधि ईश्वर पांडे और झामुमो जिला अध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन ने बताया कि मृतका के परिजनों को तीन लाख नगद और छह लाख का चेक दे दिया गया है। मालुम हो कि सोमवार को एक बजे दिन में कोयला लदा हाइवा की चपेट में आने से कढमदीरी गांव की 52 वर्षीय चंचला देवी की मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद उक्त रोड को ब्लाक कार्यालय के मेन गेट के के पास अवागमन ठप कर दी गयी। इससे एनटीपीसी और सीसीएल के कोयला ढूला...