पाकुड़, जुलाई 5 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पलनिया स्थित काजू बागान से बरामद युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृतका की पहचान संजना हेंब्रम के रूप में हुई है। वो साहेबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की रहने वाली थी। संजना हिरणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर में ही निर्मल बेसरा नामक व्यक्ति के घर में कई दिनों से रह रही थी। निर्मल बेसरा पहले से शादीशुदा बताया जाता है। इधर शव के शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस निर्मल बेसरा के घर गई तो घर पर ताला लटका हुआ मिला। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। युवती ने आत्महत्या की या हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है इसकी जांच पुलिस कर रही है। हालांकि संजना के शव की शिनाख्त होना और निर्मल बेसरा के घर पर एक भी सदस्य का न होना उसकी हत्...