हापुड़, सितम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की पहचान हो गई है। मृतका मोहल्ला गढ़ी निवासी 55 वर्षीय शकुंतला के रुप में हुई है। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेक को पार करने के दौरान मुरादाबाद से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आकर शकुंतला की मौत हो गई थी। सूचना के आधार पर मौके पर जीआरपी पुलिस ने पहुंचकर आस पास के लोगों से मृतका की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी महिला के बारे में कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। जीआरपी पिलखुवा प्रभारी विक्रम ने बताया कि मृतका शकुंतला के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...