कन्नौज, दिसम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। हालत यह है कि यहां मरीजों को बाहर से काफी महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं। सीएमएस के फरमान के बाद कुछ दिन तक को यह खेल थम गया, लेकिन इस खेल ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। यह मामला उस समय उजागर हो गया, जब मृतक की पत्नी ने बाहर से दवाइयां मंगाए जाने के आरोप लगाए। पिछले दिनों सौ शैय्या अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय को तमाम अव्यवस्थाएं मिली थीं। यहां तक कि एक मरीज ने बाहर से दवाइयां मंगाए जाने की शिकायत थी। इस शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सभी चिकित्सकों को कड़ी हिदायत दी थी। कुछ दिन तक तो बाहर से दवाइयां लिखे जाने का खेल थम गया था, लेकिन यह खेल एक बाहर फिर से तेज...