बस्ती, दिसम्बर 9 -- बस्ती। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस काम में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 19 लाख 430 मतदाताओं का शत प्रतिशत डाटा डिजिटाइज्ड कर दिया गया है। अब निर्वाचन कार्यालय की नजर ऐसे बूथों पर है, जहां पर 30 प्रतिशत अधिक मतदाता एएसडीडी (एबसेंट, शिफ्टेड, डेथ व डब्ल) श्रेणी के हैं। इन बूथों पर विशेष स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। इनमें सर्वाधिक बूथ सदर विधानसभा क्षेत्र के हैं। डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने बताया कि 30 प्रतिशत से अधिक एएसडीडी वाले 142 बूथों पर जिलास्तरीय अधिकारियों को तैनात किया है। वह अपनी टीम के साथ संबंधित बीएलओ के साथ मिलकर प्रत्येक एएसडीडी मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर अधिकारियों की टीम उनके बारे में जानकारी ...