बेगुसराय, अगस्त 26 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विमर्श कक्ष में मंगलवार को बखरी एवं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े प्रखंड के सभी बीएलओ की बैठक हुई। अध्यक्षता सहायक निर्वाची अधिकारी चिरंजीव पाण्डेय ने की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। 99 फीसदी पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेजों में कोई एक दस्तावेज ही मतदाताओं से प्राप्त करना है। मृत मतदाता, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता एवं अनुपस्थित पाए जाने वाले मतदाताओं पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा दावा आपत्ति के निस्तारण पर भी चर्चा की गयी। लिंगानुपात को पाटने और महिला मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्...