पटना, सितम्बर 1 -- मित्र मंडल कॉलोनी के जगलाल पथ निवासी मृणाल आंनद (28 वर्ष) की हत्या के मामले में नामजद तीन आरोपितों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपित सावन कुमार, सोनू और विक्की कुमार ने पुलिस की दबिश के बाद सरेंडर किया है। बीते सोमवार को मृणाल आनंद की हत्या हुई थी। पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानू प्रताप ने कहा कि मित्र मंडल कॉलोनी जगलाल पथ में दो गुटों में मारपीट हुई थी। एक गुट में 20 लोग तो दूसरे में पांच थे। एक गुट से मृणाल आंनद और राहुल कुमार जख्मी हो गये थे। वहीं मुणाल आनंद की मौत इलाज के क्रम में हो गयी थी। इस मामले में तीन नामजद समेत कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस के दबाव में तीन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...