पटना, जून 1 -- लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के संबंधी धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान राज्य अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष बनाए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की देर रात उनके अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की। मालूम हो कि राज्य सरकार के विभिन्न आयोग एवं बोर्ड के गठन की प्रक्रिया जारी है। अब तक राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अतिरिक्त राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग, उच्च जातियों के लिए राज्य आयोग (सवर्ण आयोग), मछुआरा आयोग और महादलित आयोग का गठन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...