नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मृणाल ठाकुर और बिपाशा बसु कॉन्ट्रोवर्सी के बाद अब उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिस पर लोग भड़के हुए हैं। अब नए इंटरव्यू में मृणाल ने अनुष्का शर्मा का नाम लिए बिना उनके लिए कुछ ऐसा कहा कि लोगों को पसंद नहीं आया। उनके वीडियो को देखकर लोग लिख रहे हैं कि यह मृणाल का पैटर्न है। वह दूसरी औरतों को छोटा दिखाती हैं।रीसेंट इंटरव्यू में क्या बोलीं मृणाल मृणाल ठाकुर का ये वीडियो रेडिट पर अपलोड किया गया है। इसमें मृणाल से उन मूवीज के बारे में पूछा जाता है, जो उन्होंने रिजेक्ट कीं और सुपरहिट हो गईं। इस पर मृणाल बोलती हैं, कई फिल्में हैं। मृणाल बोलती हैं, 'मैंने ना कह दिया था क्योंकि मैं रेडी नहीं थी।' इसके बाद मृणाल नाम लेने में झिझकती हैं और बोलती हैं, 'कॉन्ट्रोवर्सीज हो जाएंगी।' फिर बिना नाम लिए बोलती हैं, 'यह सुपरहिट थी और ...