नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Mrunal Thakur Saree Styling: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हमेशा अपने फैशन चॉइस से सबका दिल जीत लेती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए फोटोशूट में एक खूबसूरत साड़ी लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सुनहरे रंग की यह साड़ी उनके रॉयल अंदाज और क्लासिक ग्रेस का बेहतरीन उदाहरण है। मृणाल ने अपने पारंपरिक लुक को मॉडर्न टच के साथ इस तरह कैरी किया कि यह फेस्टिव और वेडिंग सीजन दोनों के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया है। उनका यह लुक ट्रेंडसेटर बन चुका है जो हर उस महिला को पसंद आएगा जो ट्रेडिशनल लुक में आधुनिकता का मेल चाहती है।साड़ी लुक की डिटेल्ससाड़ी का रंग और फैब्रिक: मृणाल ठाकुर ने हल्के गोल्डन शेड की हैंडक्राफ्टेड सिल्क साड़ी पहनी है जिसपर महीन जरी और सीक्वेन एंब्रॉयडरी की गई है। साड़ी का शाइनिंग टेक्सचर रोशनी में बे...