हाजीपुर, जून 5 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र लोक जनशक्ति पार्टी रा. के राष्ट्रीय महासचिव, धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान को बिहार अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर सहदेई और देसरी प्रखंड क्षेत्र को लोजपा रा. के नेता और कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए बधाई दिया। बधाई देने वालों में संसदीय बोर्ड के जिला महासचिव अजय पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य शोभा देवी, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, कृष्णा सिंह सरदार, दिलीप पासवान, राजेंद्र पासवान, भीम पासवान, विजय पासवान, मिथुन पासवान, डा. विशेश्वर सिंह कुशवाहा, डा. विसंबर सिंह, रविंद्र राय, दीप नारायण सिंह, अखिलेश रजक, बसंत पासवान, घूरन पासवान, अमन कुमार, सुमित ठाकुर, नितेश सिंघानिया, रौशन कुमार के अलावा अन्य ने बधाई दिया। अजय पासवान ने कहा कि मृणाल पासवान को मिले इस सम्मान से दल के कार्यकर्ताओं में हर्ष औ...