पटना, जून 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने कई आयोगों का गठन कर मास्टर कार्ड खेल दिया है। उच्च जाति आयोग, एससी कमीशन, महादलित आयोग मछुआरा आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को नामों की घोषणा कर दी गयी है। लेकिन, सबसे अधिक चर्चा एससी कमीशन को लेकर है जिसके गठन में नीतीश कुमार ने एक साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री चिराग पासवान और जीतनराम मांझी दोनों को खुश कर दिया है। बिहार अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष के रूप में मृणाल पासवान और उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र मांझी को सेट किया गया है। नालंदा के संजय कुमार रविदास, पटना के रुबेल रविदास और अजीत कुमार चौधरी, औरंगाबाद के ललन राम,वैशाली के राम नरेश कुमार, भोजपुर के राम ईश्वर रजक और मुंगेर के मुकेश मांझी को सदस्य बनाया गया है। अध्यक्ष बनाए गए मृणाल पासवान लोजपा आरवी के सुप्रीमो चिराग प...