शामली, जून 17 -- भाजपा नेत्री मृगांका सिंह ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने एसपी से वार्ता कर आरोपियों को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ देवी की गत नौ जून की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह बदलूगढ़ में स्थित अपने खेत पर बने घेर में बैठे हुए थे। मृतक के पुत्र की ओर से चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को भाजपा नेत्री मृगांका सिंह मोहल्ला आलकलां में मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंची। उन्होंने घटना पर शोक प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान मृगांका सिंह ने घटना के संबंध में एसपी से वार्ता कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी सुन...