बोकारो, जून 17 -- बेरमो। आषाढ़ माह के पहले पखवाड़े में व मृगशिरा नक्षत्र एक सप्ताह बीत जाने के बाद सोमवार और मंगलवार को क्षेत्र में आई बारिश से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से बेरमो क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में चिलचिलाती धूप और भारी गर्मी पड़ रही थी। ऐसे में लोग काफी बेचैन थे। अभी मिला-जुलाकर राहत ही है। मृगशिरा नक्षत्र आगामी 22 जून तक रहेगा : क्षेत्र में हल्की-फुल्की बारिश ही हो रही है और पारा न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। अभी मृगशिरा नक्षत्र आगामी 22 जून तक रहेगा। यह नक्षत्र भदई फसल को लाभ देने वाला माना जाता है। इस नक्षत्र का इंतजार भी किसानों को रहता है। भदई फसल की बुआई में आयेगी तेजी : मौसम विभाग के अनुसार झारखण्ड में 10 जून के बाद मानसून आने का पूर्वानुमान बताया गया था। अनुमान है कि आजकल भी बारिश ...