चंडीगढ़, मई 29 -- दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गुरुवार को तीसरी बरसी है। सिद्धू मूसेवाला की याद में मूसा गांव में श्रद्धांजलि समारोह रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में मूसेवाला की मां चरण कौर सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप को गोद में लेकर पहुंचीं। इस दौरान भावुक कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की मां का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। मूसा गांव में श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सिद्धू के हज़ारों प्रशंसक, समर्थक और सभी परिजन के पहुंचे थे।'तेरी तस्वीरों के साथ बात करते 3 साल बीत चुके' चरण कौर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि सिद्धू, कभी तू जन्म लेकर 3 दिनों, 3 महीनों और 3 वर्षों का हुआ था। हमारी जिंदगी में तेरी दस्तक ने हर मुश्किल से लड़ने की शक्ति को बढ़ा दिया था। हमने हर मुश्किल तेरा चेहरा दे...