अलीगढ़, सितम्बर 14 -- मूसेपुर में दो पक्ष आमने-सामने, फायरिंग पथराव n दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर में शनिवार की शाम को दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों ने एक दूसरे पर फायरिंग व पथराव करने का आरोप लगाया है। घटना में एक महिला सहित तीन युवक घायल हो गए हैं। दोनों ही पक्षों ने थाने में तहरीर दी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव मूसेपुर निवासी सुशील कुमार सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उनका बेटा विमल कार से गांव की तरफ आ रहा था, तभी पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही बादल, बच्चन, सूरज व भोला उर्फ चंद्रपाल उसकी कार को रोकने का प्रयास किया। जब विमल ने कार नहीं रोकी तो उक्त लोगों ने पीछा किया और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, लेकिन विमल बाल बाल बच गया। आरोप...