अलीगढ़, जुलाई 23 -- मूसेपुर में दलितों को पीटने पर तनाव, तीन घायल अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर जलाल में घटना गांव से टेंपो निकालने के दौरान हुई कहासुनी में ठाकुर-जाटव भिड़े आरोप है-दलितों पर लाठी-डंडों, सब्बल व ईंट-पत्थरों से हमला तनाव को देखते हुए दो थानों का पुलिस बल गांव में पहुंच गया आरोपी गांव से भागे, देररात तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मूसेपुर जलाल में मंगलवार को टेंपो निकालने के दौरान हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि दलित समाज के लोगों को घेरकर बेरहमी से पीटा गया। लाठी-डंडों, सब्बल व ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। जैसे-तैसे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। तनाव को देखते हुए दो थानों का पुलिस बल गांव में पहुंचा, तब तक आरोपी भाग...