दरभंगा, सितम्बर 19 -- दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 23 का गंदा पानी मूसेपुर मोहल्ले के लिए किसी आपदा से कम नहीं है। इसके चलते कई घरों व सात-आठ पशुपालकों के बथान जलजमाव में स्थायी तौर पर डूबे हैं। गंदे पानी से आजिज होकर लोग दूसरे स्थान पर घर व बथान बनाकर रहते हैं। लोग बताते हैं कि नगर निगम क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय वाजिदपुर से धुनिया टोली, महदौली से गुजरकर बड़े नाले का पानी वर्षों से मूसेपुरवासियों की निजी भूमि पर बहता है। इसके कारण मोहल्ले को महदौली से जोड़ने वाले पुराने रोड का अस्तित्व मिट गया है। साथ ही दर्जनभर से अधिक मकान-बथान वर्षों से पानी में डूबे हैं और घास-झाड़ के जंगल उगे हैं। लोगों का कहना है कि तेज बरसात में नाले का पानी उफनकर ऊंचे घरों में भी प्रवेश कर जाता है। इससे कई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। मोहल्ले के लोग इसका जिम्मेदा...