बदायूं, जून 29 -- मूसाझाग, संवाददाता। पुलिस ने लंबे समय से चल रहे सरसों के नकली तेल का भंडाफोड़ किया है। सरसों का नकली तेल नगर पंचायत गुलड़िया के स्पेलर व किराना की दुकानों पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने सरसों के तेल के 25 पीपों को बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए नकली तेल की सूचना खाद्य विभाग को दे दी है। खाद्य विभाग की टीम ने तेल का सैंपल लेकर जांच को भेजा है। नगर पंचायत गुलड़िया में सरसों के नकली तेल का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। बताया जाता है कि बदायूं का एक कारोबारी के गोदाम से नकली तेल का कारोबार किया जाता है। शुक्रवार रात कारोबारी ई-रिक्शा के माध्यम से सरसों का नकली तेल गुलड़िया के एक स्पेलर पर पहुंचाने जा रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर ई-रिक्शा को पकड़ लिया। जिसमें सरसों के नकली तेल के 25 पीपे लदे थे...