चंदौली, जुलाई 9 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिंचाई के लिए मुसाखांड़ बांध से पानी छोड़ते ही लतीफशाह डैम लबालब भर गया है। जिससे इलाके के खेतों की सिंचाई के लिए राईट कर्मनाशा नहर को खोल दिया गया है। नहर खुलते ही किसानों में राहत महसूस किया है। पर्याप्त बारिश न होने से किसान किसी तरह धान के बीज को निजी साधनों से तैयार कर लिए, लेकिन रोपाई के लिए इन दिनों पानी की मांग बढ़ गई थी। मगर जगह-जगह नहर के मरम्मत कार्य होने के कारण अभी तक नहर को खोला नहीं गया था। फिर भी किसानों की भारी मांग के चलते मरम्मत वाले जगह पर पानी रोककर वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर नहर को खोल दिया गया है। राईट कर्मनाशा नहर से शहाबगंज विकासखंड के अलावा बिहार प्रांत के चांद प्रखंड के खेतों की भी सिंचाई होती है। नहर के खुलने से किसानों ने राहत महसूस किया है। तथा धान के रोपाई पूरी होने ...