भभुआ, जून 27 -- अंचल कार्यालय परिसर में जलनिकासी के लिए नहीं किया गया नाली का निर्माण जलभराव से होकर दफ्तर में आते-जाते हैं ग्रामीण और कार्यालय के कर्मचारी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। मूसलाधार बारिश हुई तो इस साल भी अंचल कार्यालय जलमग्न हो जाएगा। कार्यालय परिसर में जलनिकासी का आज तक प्रबंध नहीं किया जा सका है। यही कारण है कि जब भी तेज बारिश होती है, इस कार्यालय के परिसर में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। अंचल कार्यालय में भूमि मापी, दाखिल- खाजिर, परिमार्जन, भूमि हस्तानांतरण आदि काम से आनेवाले लोगों को अंचल कार्यालय तक जाने में दिक्कत होती है। किसानों उदय प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, बाला पाल ने बताया कि अंचल कार्यालय भवन के सामने की जमीन कच्ची है। इसका पक्कीकरण अब तक नहीं किया गया ह...