अमरोहा, जून 30 -- रविवार की सुबह आसमान में घने बादल छाए तथा मूसलाधार बारिश हो गई। करीब दो घंटे तक हुई बारिश का पानी दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा सर्विस मार्गों पर भी भर गया। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फसलों के सूखने को लेकर चिंतित किसानों के चेहरे भी खिल उठे। शनिवार को बारिश होने के बाद उमस बढ़ गई थी। जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। रविवार की सुबह तड़के ही मौसम के मिजाज एक बार फिर से बदले। आसमान में घने बादल छाए और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक बारिश होती रही। जिसके चलते शहर में बस्ती मार्ग के अलावा, खाद गुर्जर चौराहा, मायापुरी मोहल्ला, ललिता देवी मार्ग के अलावा पशु अस्पताल, ब्लाक परिसर समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होन...