फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में गुरुवार को सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई। फरीदाबाद शहरी क्षेत्र जलभराव से दरिया में परिवर्तित हो गया। बारिश की वजह से सेक्टर-14-17 की डिवाइडिंग रोड पर एक पेड़ वहां से गुजर की रही गाड़ी पर गिर गया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग सहित शहर की अंदरूनी सड़कों पर जलभराव की वजह से पूरे दिन लोग जाम से जूझते रहे। बिजली कटौती ने भी लोगों को परेशान किया। स्मार्ट सिटी में सुबह पांच बजे से शुरू हुई बार दोपहर करीब 12:30 बजे तक जारी रही। काम काजी लोग बारिश में भीगते हुए कार्यालय तक पहुंचे। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी हुई। करीब साढ़े आठ घंटे की बारिश में शहरी क्षेत्र में चारों तरफ जलभराव हो गया। बारिश ने एक बार तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत...