रुद्रपुर, अगस्त 5 -- सितारगंज। मंगलवार को सुबह हुई मूसलाधार बारिश से नगर की सड़कें जलमग्न हो गईं। जेल कैंप रोड पर पानी निकासी नहीं होने से सड़कों में पानी बह रहा है। जेल कैंप रोड के नालों का पानी निकासी नहीं होने से लोग परेशान हैं। यहां नालों का निर्माण कार्य लंबे समय से लोनिवि के ठेकेदार के कारण अधूरा है। सभासद रवि रस्तोगी समेत वार्डवासियों ने धरने की चेतावनी दी है। इधर मंगलवार को सितारगंज में दिनभर बारिश होती रही। सोमवार की रात्रि में 28 एमएस बारिश रिकार्ड की गई। मंगलवार को भी मेघ दिनभर बरसे। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन सतर्क है। नानकसागर जलाशय से करीब 1300 क्यूसेक पानी छोड़ा रहा है। अभी नानकसागर जलाशय का लेवल 695 फीट है। वार्निंग लेवल 706 फीट व डेंजर लवल 708.5 फीट है।

हिंदी हिन्दु...