हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार,संवाददाता। मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, वहीं सरकारी दफ्तरों और अस्पतालों की लापरवाहियों को भी उजागर कर दिया। कई कार्यालयों व भवनों की छतें टपकने लगीं, जिससे कर्मचारी और मरीज परेशान रहे। जिला अस्पताल में एक्स-रे रूम की छत टपकने से पानी सीधे मशीन पर गिरता रहा। कर्मचारी लगातार पानी हटाने में जुटे रहे, ताकि मशीन खराब न हो। नगर निगम के वित्त नियंत्रक कार्यालय की छत से लगातार पानी टपकता रहा। हालात यह रहे कि पानी इकट्ठा करने के लिए लोहे का पात्र लगाया गया। इसी तरह ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय की छत भी टपकने लगी। बारिश के दौरान छत से मलबा भी गिरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...