मुजफ्फर नगर, जून 30 -- पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते समूचा शहर जलमग्न हो गया। सड़क व नाले तालाब में तब्दील हो गई। शहरी क्षेत्र में ऐसी कोई सड़क और मोहल्ला, गली नहीं बची जहां पर जलभराव न हुआ हो। करीब 130 एमएम की बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। शहर के विभिन्न मोहल्लों में घरों के अंदर पानी भर गया। जिस कारण घरों में रखा सामान खराब हो गया। वहीं शहर की विभिन्न मार्किटों में दुकानों के अंदर पानी भर गया। पानी मंडी के सामने कुछ फूल विक्रेताओं का सामान पानी में बह गया। उधर मोहल्ला रामपुरी में गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए चेयरपर्सन के खिलाफ नारेबाजी की। बारिश बंद होने पर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने जलभराव मोहल्लों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं को परखा है। शहरी क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए करीब 80 से अधिक नाले है।...