बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। मूसलाधार बारिश के चलते अफजलगढ़ तथा आसपास का समूचा ग्रामीण इलाका जलमग्न हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है। खेत खलिहान तथा सड़कों पर बारिश का पानी दौड़ता नजर आ रहा है। दो दिन से मूसलाधार बारिश होने से ग्रामीण खेतों सहित कई मार्ग जलमग्न हो गए। पहाड़ों पर तेज बारिश होने से बरसाती नदी और नालों में ऊफान आ गया है। नगर के कई हिस्सों में बारिश का पानी भर गया है। कालागढ- अफजलगढ़ मार्ग पर जल भराव होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात सहित बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। खेतों में जलभराव होने से गन्ने तथा धान की फसलों को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पंचायत इस्लामनगर के तहत सूखास्रोत में ऊफान आने से हेडिया तथा नई बस्ती पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है। कासमपुरगढी बस स्टैंड तालाब में तब्दी...