गंगापार, जून 21 -- विकास खंड कौंधियारा अन्तर्गत ज्यादातर गांवों की सड़कें जानलेवा हो चुकी हैं। हल्की सी भी बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ हो जाता है। दर्जन भर गांव के लोगों का संपर्क मार्ग बदहाल हो गया है। कौंधियारा क्षेत्र के कुल्हड़ीया गांव में एक हफ्ते पूर्व पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई आधी अधुरी सड़क पर जलजमाव होने के चलते आवागमन बाधित हो गया है जिसके चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव के राहुल मिश्रा ने बताया की कुछ दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा भमोखर से बरेठीया तक चार किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया था। जिसमें कुल्हड़ीया ग्रामसभा भी शामिल था। संबंधित अधिकारी आधी अधूरी सड़क बनाकर रफूचक्कर हो गए। विभागीय लापरवाही के चलते लगभग 50 मीटर सड़क में जलजमाव होने के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। वहीं कुल्हड़ीया गाँव के राहुल मिश्र...