अमरोहा, जुलाई 24 -- गुरुवार सुबह मौसम के करवट लेने के बाद मूसलाधार बारिश हुई। शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। सरकारी कार्यालयों के परिसरों तक में पानी भर गया। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। बीते दो दिन से हो रही भीषण गर्मी में लोग बिलबिला उठे थे। वहीं बुधवार देर रात से ही मौसम ने करवट बदली और घने बादल आसमान में दिखाई दिए। गुरुवार सुबह फिर से मौसम का मिजाज बदला और मूसलाधार बारिश हुई। बारिश ने नगर पालिका के विकास कार्यों की पोल खोल दी। शहर के बस्ती मार्ग पर करीब दो फिट पानी भर गया। कई दुकानों तक में पानी घुस गया। वहीं ललिता देवी मार्ग के अलावा मायापुरी, खाद गुर्जर, रेलवे स्टेशन रोड, बैंक कालोनी, टीचर्स कालोनी समेत अन्य कई स्थानों पर भी पानी भर गया। लोगों को आवामन में परेशानी हुई। इसके अला...