रुडकी, सितम्बर 18 -- शहर में बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में फिर से जलभराव हो गया है। कुछ मोहल्लों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नगर निगम की टीमें गुरुवार सुबह से ही जल निकासी कराने को लेकर इधर-उधर दौड़ती नजर आई। वहीं, रामपुर चुंगी पर भीषण जलभराव होने से शाम तक भी यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सब्जी मंडी में भी पानी भरा रहा, जिससे कारोबार भी प्रभावित हुआ। बुधवार रात को शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक जारी रही। बारिश की वजह से शहर में एक बार फिर से 23 अगस्त जैसा जलभराव देखने को मिला। सुबह ही नगर निगम अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। कृष्णानगर, पनियाला रोड, शिवपुरम, सलेमपुर, मोहनपुरा, गुलाबनगर, राजेंद्र नगर, पुरानी तहसील, अंबर तालाब समेत शहर के विभिन्न इलाकों में जलभ...