किशनगंज, जुलाई 17 -- किशनगंज, संवाददाता। बुधवार की सुबह से लेकर दोपहर तक लगातार मूसलाधार बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है। बारिश के दौरान किशनगंज शहर के अस्पताल रोड, नेमचंद रोड, महावीर मार्ग, बस स्टैंड के समीप फ्लाईओवर शुरू वाले स्थान सहित कई सड़कों पर जलजमाव हो गया। दोपहर बाद बारिश रुका तब सड़क पर लगा पानी निकल गया। झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो किसानों को खेती कार्य के लिए पानी का पूरा इंतजाम हो गया। बारिश के बाद किसानों ने बड़ी राहत महसूस की है। किसानों की धान की रोपनी कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन अब धान रोपनी कार्य में तेजी आएगी। बारिश से सूख रहे खेत में पूरा पानी मिलने से फसलों में जान आ गई है। इस बार मंगलवार तक मानसून की बेरुखी से दिघलबैंक प्रखंड के किसानों की चिंता बढ़ा दी थी। जुलाई के ...