बुलंदशहर, सितम्बर 3 -- बुलंदशहर। जिले में मूसलाधार बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए शहर से देहात तक जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के चलते शहर पानी-पानी हो गया। गली-मोहल्ले, बाजार, पॉश कॉलोनियां आदि स्थानों पर पानी भर गया। कई-कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी जमा होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के चलते लोगों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ी। दुकानों और घरों के अंदर घुसे पानी को लोग बाहर निकालने में जुटे रहे। इस दौरान मौसम सुहाना रहने से गर्मी में राहत रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। जिसका असर तड़के से ही दिखाई दिया। तड़के से लेकर सुबह 10 बजे तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन फिर आसमान में बादल छा गए। घने काले बारिश ...