रांची, जून 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। मूसलाधार बारिश में रविवार को शहर की बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। बारिश और मेघगर्जन को देखते हुए सभी फीडरों से बिजली काट दी गई। हालांकि पानी के थमते ही बिजली बहाल की गई तो लोकल फॉल्ट और ब्रेकडाउन की समस्या ने बिजली आपूर्ति में बाधा डाल दी। जोहारनगर पुंदाग में बारिश के दौरान करीब तीन घंटे बिजली बंद रही। हालांकि बारिश के बाद फॉल्ट के चलते डेढ़ घंटे यहां बिजली गुल रही। सेक्टर टू में भी लोकल फॉल्ट से दो से तीन घंटे तक बिजली कटी रही। वहीं, जगन्नाथ विहार पुंदाग में भी दो घंटे बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे। बारिश के दौरान कडरू में चार घंटे तक बिजली नहीं मिली। हालांकि सूचना मिलने पर खराबी को दूर कर दिया गया। कोकर के चूना-भट्ठा, तिरिल रोड, सुंदर विहार, बैंक कॉलोनी, तिरिल रोड सहित आसपास के इलाकों में भी बिज...