बेगुसराय, अगस्त 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को मूसलाधार वर्षा होने से शहरी क्षेत्र की कई सड़कें झील में तब्दील रहीं। स्थिति यह रही कि वर्षा का पानी नाला में नहीं जाकर सड़क से होकर बहने लगा। नाला का गंदा पानी वर्षा पानी के साथ ओवरफ्लो होकर सड़क पर आने से जलजमाव की स्थिति बनी रही। शहर के एसके होटल गली से पावर हाउस के समीप मुख्य सड़क व स्टेशन रोड में जलजमाव होने से झील में तब्दील रहा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मानूसनी वर्षा लोहियानगर, बाघा, बाघी, आनंदपुर, हेमरा, कॉलेजिएट रोड, विश्वनाथनगर, जागीर मोहल्ला, हेमरा से रतनपुर जाने वाली सड़क, बीपी स्कूल से चट्टी रोड जाने वाली सड़क आदि जगहों पर जहां वर्षा का पानी नाला का गंदा पानी के साथ सड़क से होकर बहने लगा। ईश्वर अस्पताल गली, बाघी चौक, आनंदपुर से पनहां...