हाजीपुर, जुलाई 17 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज क्षेत्र में दोपहर बाद लगभग एक घंटे हुई मूसलाधार बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी हैं। नालों से पानी नहीं निकलने के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली चमकने के साथ शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर शाम तक रुक-रुक कर जारी रहा। जिसके कारण लालगंज शहर के कई सड़कों सहित मुहल्लों, कस्बों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहीं रास्तों पर पानी भर गया तो कहीं घरों, दुकानों में पानी घुसने लगा। जिससे लोगों में यहां के जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि लालगंज शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था आज तक नहीं की गई। जिस कारण जब भी बारिश होती है तो सड़कें जलमग्न हो जाता है। जलजमाव के कारण घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था होत...