लातेहार, जून 20 -- लातेहार, हिटी। पिछले 48 घंटे में मूसलाधार बारिश ने लातेहार जिले में भारी तबाही मचाई हैं। कई संपर्क पथ बहे,तो कहीं घर गिरे हैं। वहीं कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। बारिश से जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के औंरगा,जयत्री,तुबेद समेत सभी प्रमुख नदियां उफान पर है। जारम, माराबार, हेसलबार आदि गांव के ग्रामीणों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। लगातार बारिश होने से जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है। पिछले 48 घंटे में 239.7 मिमी बारिश हुई हैं। जिला मुख्यालय के अम्वाटिकर मुहल्ले में कई घरों में बरसात का पानी घुस गया है। इस कारण लोग परेशान हैं। अम्वाटिकर मुहल्ले के शंकर राम ने बताया कि प...