हाथरस, सितम्बर 8 -- हाथरस। कई दिनों से चल रहा मौसम बिगड़ने और बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को पूरे दिन जहां मौसम साफ रहा, वहीं शाम को आधा घंटे तक बादल जमकर बरसे। बारिश से लोगों को राहत कम मिली परेशानी ज्यादा हुई। आधा घंटे ही बारिश से शहर में जगह-जगह भीषण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई। जिसके चलते लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे धूप भी तेज होती गई। दोपहर में धूप के तेवर काफी ज्यादा उग्र दिखाई दिए। सुबह से शाम तक निकली तेज धूप और उमस ने लोगों को गर्मी का एहसास करा दिया। चुभनभरी गर्मी से लोग बेहाल दिखाई दिए। दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शाम को पांच बजे एकाएक मौसम ने क...